सहारनपुर. जिला सहारनपुर में ऐतिहासिक प्रांतीय सम्मेलन कर अपने मजबूत नेतृत्व का परिचय देने वाले ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा को विंध्याचल में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की मीटिंग में उत्तराखंड प्रभारी बनाया गया है.उत्तराखंड प्रभारी बनाए जाने पर जिले के समस्त पत्रकारों में खुशी की लहर है. उत्तराखंड प्रभारी बनाए जाने पर जनपद पहुंचे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा का जिले के पत्रकारों ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया.इस मौके पर सहारनपुर जिला अध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी आलोक तनेजा ने कहा की पत्रकारों को एक सूत्र में पिरोना ही उनकी प्राथमिकता है.पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट होकर हमेशा लड़ाई लड़ी जाएगी-जिले में किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा तथा उत्तराखंड में संगठन खड़ा करना-उसको गतिशीलता देना ही उनकी प्राथमिकता होगी.पत्रकारों के द्वारा जुलूस की शक्ल में नवनियुक्त उत्तराखंड प्रभारी को शारदा नगर स्थित कार्यालय ले जाया गया.इस दौरान जगह-जगह पत्रकारों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अनीश सिद्दीकी,नवाजिश खान,हरजीत सिंह रंगूला,मनोज कश्यप,विपिन चौधरी,अवनीश कुमार,संजय चौधरी, सुधीर गुम्बर, तीरथ कुमार,सुशील मोगा,अंकुर गर्ग,अंकुर जैन,विजय शर्मा,अवनीश कुमार,शक्ति सिंह, कुलदीप काम्बोज,शाहनवाज खान,नीलम सैनी,शक्ति सिंह, आशु,भगवत मेहरा,इकराम अंसारी,संदीप शर्मा,विजय शर्मा,रामकुमार प्रजापति,अनुज प्रताप सैनी,सुभाष कश्यप,साजिद अली,शिव विकास सिंह,सचिन जैन,शहजाद अंजुम,आरिफ अंसारी सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे.
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा का रेलवे स्टेशन पहुंचने पर स्वागत.